Happy New Year 2016


सोनम कपूर - नीरजा फिल्म का फर्स्ट पोस्टर जारी किया जा चुका है, जो बहुत ही जल्द रीलीज़ होने वाली है !

नीरजा ने 1986 में कराची में एक हवाईजहाज़ के अपहरण के दौरान 359 लोगों की जान बचाई थी !




                                 सोनम कपूर - नीरजा फिल्म का फर्स्ट पोस्टर

सोनम कपूर - नीरजा का ये लुक याद दिलाएगा 1986 का वो खौफनाक दिन !

सोनम कपूर की नीरजा फिल्म यह एक सत्य घटना पर आधारित है जो एक हवाईजहाज़ परिचालिका नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित है ! नीरजा ने 1986 में हवाई दुर्घटना में लोगों को बचाते हुए अपनी जान गवाई थी। उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए लोगों की जान बचाई थी। नीरजा महज़ 23 वर्ष की थी। 

सोनम कपूर -नीरजा का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगी।  यह फिल्म 19 फरवरी को रीलीज़ होने वाली है !









 
 
Top
2 7